top of page

पत्रकार स्व. रमेश मौर्या को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

Posted by: Kuldeep Kumar

प्रतापगढ़ : कुंडा ब्लाक सभागार में शनिवार को पत्रकार स्व. रमेश मौर्या की 10वीं पुण्यतिथि पर इंडियन प्रेस काउंसिल द्वारा श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस, चिकित्सक, समाजसेवी एवं पत्रकारों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी । इस दौरान पत्रकार स्व. रमेश मौर्या के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की गई। सीएचसी प्रभारी डा. राजीव त्रिपाठी ने कहाकि पत्रकार स्व. रमेश मौर्य निष्पक्ष, निडर एवं साहसी पत्रकार थे। वह सदैव शोषित पीड़ित वंचित को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत रहे। उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कुंडा कोतवाल कमलेश पाल ने कहाकि पत्रकार स्व. रमेश मौर्य आज हमारे बीच नही है, लेकिन उनकी कार्यशैली हमेशा मार्गदर्शन करती रहेगी। समाजसेवी राजेश प्रभाकर सिंह ने कहाकि रमेश मृदुभाषी सरल स्वभाव के साथ ही अपने कर्तव्य के प्रति सदा जागरूक रहते थे और बहुत कम समय में लोगों के हृदय के पास पहुंच गए थे। कार्यक्रम को अपराध निरीक्षक संजय सिंह, राजा भइया यूथ ब्रिगेड के मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिंह, इंडियन प्रेस काउंसिल के संयोजक वीसी मिश्रा, कुलदीप कुमार, तहसील अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, महामंत्री शिवराम गिरि, दिलीप साहू, अरुण त्रिपाठी, काशीराणा, संजय शुक्ला आदि ने संबोधित किया । इसके पूर्व अतिथियों एवं पत्रकारों द्वारा स्व. रमेश मौर्या की चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। माल्यार्पण के समय उनके पिता की आंखें नम देख सभी की आंखों में आंसू छलक गए। कार्यक्रम में पत्रकार स्व. रमेश मौर्य के बेटों रजनीश, सतीश व बेटी गरिमा के साथ पहुंचे पिता शिव शंकर मौर्य को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अजय मिश्रा ने किया । कार्यक्रम के अंत में आयोजक इंडियन प्रेस काउंसिल के तहसील अध्यक्ष लोकेश मिश्रा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया । इस मौके डीएन मिश्रा, अंकुश यादव, सूरज पांडेय, दिनेश पाल, संदीप साहू, अजीत कुमार मिश्रा, एडवोकेट संदीप मौर्य, रंजीत मौर्य आदि मौजूद रहे।

Comments


bottom of page