प्रतापगढ़ दिलीपपुर पृथ्वीगंज चौकी अंतर्गत हुमायूंपुर pul se मुल्लापुर को जाने वाली सड़क के किनारे आम के पेड़ से लटकता हुआ अधेड़ व्यक्ति का शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तत्काल किसी माध्यम से दिलीपपुर थाने को दी सूचना प्राप्त होते ही बिलकुल सुबह सुबह थानाध्यक्ष दिलीपपुर मय हमराह दरोगा बलवीर एवम सिपाही विनोद के साथ मौके पर पहुंच गए तथा रस्सी काटकर शव को नीचे उतरवाया एवम इसकी सूचना पृथ्वीगंज चौकी को दिए जिससे पृथ्वीगंज चौकी इंचार्ज मय हमराह सिपाहियों के साथ वहां पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त पप्पू सिंह s/o तेजबहादुर के रूप में की एवम इसकी सूचना पप्पू के घर पर di गई। सूचना प्राप्त होते ही पप्पू का बड़ा बेटा धर्मेंद्र सिंह अपनी बुआ के साथ रोते बिलखते मौके पर पहुंचे वा शव की शिनाख्त किए। मृतक लकड़ी काटने का काम किया करता था। मृतक के तीन बेटे धर्मेंद्र 22वर्ष जीतेंद्र 17वर्ष अतेंद्र 15 वर्ष एवम दो बहन एक 21 वर्ष एवम एक 12 वर्ष की है। बड़ी लड़की को शादी कर चुका था। पुलिस प्रशासन से जब हमारे संवाददाता ने इस संदर्भ में बात की तो प्रशासन ने कहा की प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है बाकी सही तस्वीर जांच के बाद साफ होगी। दिलीपपुर थाना क्षेत्र में घटना न होते हुए भी जिस तरह से दिलीपपुर थानाध्यक्ष बिलकुल सुबह सुबह पहुंचकर तत्परता दिखाए हैं उसकी सभी लोग प्रशंसा कर रहे थे।
top of page
Stay Informed with National News Aap Tak - Bringing You the Latest News from Across India
bottom of page
Comments