top of page

सीएचसी कुंडा में पल्स पोलियो को लेकर तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

Posted by : Kuldeep Kumar

कुंडा प्रतापगढ़ : पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को सीएचसी कुंडा में आयोजित की गई। एसडीएम भरत राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पल्स पोलियो महाभियान के सभी तत्वों पर बिंदुवार समीक्षा की गई और उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने पोलियो अभियान में लगाए गए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात रहने तथा बूथों पर अधिक से अधिक 0 से 5 वर्ष के बच्चों को ड्राप पिलाने के निर्देश दिए । सीएचसी प्रभारी डा. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि इस बार 34 हजार बच्चों को पोलियो पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 190 टीम व एक ट्रांजिट टीम गठित की गई है। इसके अलावा डोर टू डोर के लिए 90 टीमें गठित की गई हैं। बैठक में डा. रोहित सिंह, बीसीपीएम आशीष दुबे आदि मौजूद रहे।

Comments


bottom of page